बिलासपुर की GGU यूनिवर्सिटी में बवाल, हिंदू स्टूडेट्स को जबरन नमाज पढ़ाने का आरोप, जांच शुरू

Spread the love

छत्तीसगढ़ की सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. NSS कैंप में शामिल 155 हिंदू छात्रों ने जबरन नमाज पढ़वाने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर न्यूज18 की इस एक्सक्लूसिव खबर का बड़ा असर भी देखने को मिला है, GGU कुलपति ने मामले का संज्ञान लेते हुए 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है. दरअसल, बिलासपुर की गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय यानी GGU की NSS इकाई ने 26 मार्च से 1 अप्रैल तक शिवतराई में एक कैंप आयोजित किया. इसमें कुल 159 छात्र शामिल थे.

छात्रों का आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन 4 मुस्लिम छात्रों के साथ 155 हिंदू छात्रों को भी मंच पर बुलाकर नमाज अदा करवाई गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि योग क्लास के बहाने उन्हें नमाज के तौर-तरीके सिखाए गए. मोबाइल पहले ही जमा करा लिया गया था ताकि कोई सबूत न बन सके. छात्रों ने इसे धर्मांतरण की साजिश बताते हुए मानसिक रूप से परेशान करने और ब्रेनवॉश करने का भी आरोप लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *