छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से काम कराने के लिए लाए गए दलित 2 युवकों से ज्यादती की गई. ठेकेदार ने दोनों को बेरहमी से मारा. इतना ही नहीं उनको करंट भी लगाया गया. फिलहाल भीलवाड़ा पुलिस से मिली मेमो के आधार पर सिविल लाइन रामपुर थाना में गैर जमानती धाराओं कर तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब मामले की जांच पुलिस कर रही है. दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद इलाके से 2 युवकों को कोरबा लाया गया था. सिविल लाइन रामपुर थाना इलाके के खपराभट्ठा बुधवारी में आइसक्रीम फैक्ट्री है. यहां पर काम कराने लाए गए कर्मियों के साथ अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया.
युवकों पर काम के दौरान चोरी का आरोप लगाकर उनके कपड़े उतारे. इतना ही नहीं करंट वारे तार छुआया गया और बुरी तरह से पीटा भी गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.