रायपुरः छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. सूबे में कुल 110 आईपीएस अफसर हैं, जिनमें एसपी, एसएसपी, डीआईजी, आईजी, एडीजी और डीजीपी शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी आईपीएस अधिकारियों से संपत्ति का ब्यौरा मांगा था. रिपोर्ट के मुताबिक 33 एसपी में से केवल 15 ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक 33 जिलों के एसपी में से सबसे अधिक संपत्ति दुर्ग एसएसपी के पास है. एसएसपी जितेंद्र शुक्ला के पास करीब दो करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति है. वहीं सबसे कम जीपीएम जिले की एसपी भावना गुप्ता के पास केवल 16 लाख रुपये की संपत्ति है. रिकॉर्ड के मुताबिक धमतरी, बिलासपुर और दंतेवाड़ा के एसपी ने जानकारी नहीं दी है. वहीं 5 जिलों के एसपी के पास कोई संपत्ति नहीं है. इसके अलावा 10 एसपी के पास अपना मकान भी नहीं है. हालांकि लखपति सभी हैं.