सड़क हादसा : शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अरौद गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

Balod, Araud Village, Road accident, Tragic death bike rider, Woman injured
घायल महिला

घटना के बाद मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार और पीछे एक महिला बैठी थी। दोनों किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाइक सवार की मौत हो चुकी है। मृतक को ट्रक चालक ने बाइक समेत लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा। जिससे उसका शरीर का चीथड़ा उड़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक को ट्रक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *