तहस-नहस हुआ अनिरुद्धाचार्य महाराज का पंडाल : आंधी-तूफान के चलते कथा हुई स्थगित, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Spread the love

 छत्तीसगढ़ में लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। बिलासपुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान से अनिरुद्धाचार्य महाराज का पंडाल तहस-नहस हो गया। शनिवार 19 अप्रैल से उनकी कथा सीपत में होनी थी। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।

तेज आंधी-तूफान में पंडाल के साथ ही साउंड, कूलर, टेंट सब भीगकर खराब हो गए। सुरक्षा में चूक पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कथा को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट है। पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और बारिश दोनों ही लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान लगातार 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट है। 

Raipur, Bilaspur, Aniruddhacharya Maharaj, Katha postponed, Thunderstorm, Heavy Rain alert
Pandal destroyed by storm

24 घंटे में 2-3 डिग्री तक बढ़ा पारा

एक तरफ लू जैसी गर्मी परेशान करेगी, तो दूसरी तरफ बादल गरजेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर में तापमान 2.2 डिग्री पारा चढ़ा। वहीं सरगुजा में 2.1 डिग्री का इजाफा हुआ। जबकि सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा। जहां रात का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज-चमक भी देखने को मिली।

अगले कुछ दिन सतर्क रहने की जरूरत

प्रदेश के बारिश और गर्मी दोनों का ही असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे गर्मी और ज्यादा तेज़ हो सकती है। इसके साथ ही, अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं भी जारी रह सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।

रायपुर का हाल, बारिश के बावजूद गर्मी कायम

राजधानी रायपुर में 18 अप्रैल शुक्रवार को हल्की बारिश हुई (सुबह 0.6 मिमी और शाम 0.4 मिमी), लेकिन गर्मी पर इसका खास असर नहीं पड़ा। दिन का तापमान 41.4°C रहा जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान भी 27.2°C रहा, जो औसत से 2.2 डिग्री ऊपर रहा। हवा की रफ्तार 7 किमी/घंटा रही और आर्द्रता करीब 60% के आसपास रही। जिससे उमस भी महसूस हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *