UP: प्रयागराज स्थित श्रृंगवेरपुर धाम एक बार फिर आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बन गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, साधु-संत समाज ने यहां विशेष हवन और यज्ञ का आयोजन किया।
आतंकी स्वाहा का किया मंत्रोच्चारण
सुबह से ही पवित्र धाम में वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दी। बटुक ब्राह्मणों और संत समाज के साथ मिलकर ‘आतंकी स्वाहा’ मंत्रोच्चारण करते हुए एक हजार से अधिक आहुतियां दी गईं। इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे जगत गुरु रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने इसे “आध्यात्मिक युद्ध” बताया और कहा कि जब तक आतंकवाद का जड़ से अंत नहीं होता, यह यज्ञ जारी रहेगा।
उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम ने जैसे धरती से राक्षसों का अंत किया था, उसी तरह हम भी यज्ञ के माध्यम से इन असुरी शक्तियों का विनाश चाहते हैं। यह प्रयाग की धरती है- धर्म और न्याय की चेतना से भरी हुई। अब यहां से आतंकवाद के खिलाफ एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।”
पीएम मोदी के लिए विशेष आहुति
संत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी विशेष आहुतियां दीं, ताकि उन्हें ऐसी शक्ति प्राप्त हो जिससे वे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठा सकें। इस दौरान पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
बता दें, कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस निर्मम घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है