रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहलगाम में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा से बात की। मृतक के शव को श्रीनगर से दिल्ली लाया जा रहा है। फिर दिल्ली से शाम 6:30 फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया जाएगा।
बता दें कि, भिलाई से 10 और रायपुर से 65 लोग पहलगाम (घटना वाले क्षेत्र) से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे। वे सभी बैसरन घाटी घूमने गए थे। सभी श्रीनगर के होटल में ठहरे हुए थे। वे सभी सुरक्षित हैं। आज कश्मीर बंद का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ के कई पयर्टकों से बात की और वहां फंसे लोगों को जल्द घर वापसी का आश्वासन दिया।
बैसरन घाटी घूमने गए थे कारोबारी दिनेश
उल्लेखनीय है कि, मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के रहवासी थे। वे अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहलगाम गए थे। रायपुर कलेक्टर ने बताया कि, मृतक दिनेश मिरानिया के परिवार से लगातार प्रशासन संपर्क में है और हर संभव मदद उन्हें पहुंचाई जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर भी तैयारी कर ली गई है।
पत्नी, बेटे और बेटी के सामने मार दी गोली
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मार दी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं, जिससे गहरा घाव हो गया है। वहीं बच्चे भी घायल हैं।