शिक्षा में उत्कृष्टता : बेमेतरा के एफएलएन वॉरियर्स का हुआ भव्य सम्मान, जिले को राज्य में दिलाया अव्वल स्थान

Spread the love

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है। राज्य स्तर पर आयोजित एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) सह नवाजतन टीम द्वारा चयनित 12 उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं का जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे द्वारा कार्यालय में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

undefined

इन सभी एफएलएन वॉरियर्स ने अपने समर्पण और नवाचार से जिले को राज्य में प्रथम स्थान दिलाया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी वॉरियर्स को पेन, डायरी और सुंदर गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। इस गरिमामयी अवसर पर सभी वॉरियर्स ने अपनी-अपनी उपलब्धियाँ साझा की और शिक्षा क्षेत्र में अपने योगदान की जानकारी दी। डॉ. बंजारे ने कहा कि, ‘आपके कार्यों की बदौलत आज बेमेतरा जिला पूरे राज्य में गौरवान्वित हुआ है। आप सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आपकी मेहनत से बच्चों की नींव मजबूत हो रही है और वही नींव भविष्य की मजबूत इमारत बनेगी।’ 

undefined

इस आयोजन में डाइट बेमेतरा की अहम भूमिका रही। संस्थान के प्राचार्य जे.के. घृतलहरे ने सम्मान समारोह का संचालन किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें डीएमसी नरेंद्र वर्मा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी सुनील झा, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू, और संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग से प्रतिनिधि के.के. शुक्ला और शत्रुघ्न लाल धुरंधर प्रमुख रहे।

सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची इस प्रकार है:

1. सागरिका यादव – हरदी

2. चंद्रानी देवांगन – परपोड़ा

3. भारती निषाद – परपोड़ा

4. आशा चंदेल – बालसमुंद

5. ममता गायकवाड़ – अकलवारा

6. गिरिजा पटेल – कन्या देवकर

7. प्रताप वर्मा – समुंदवारा

8. यामिनी बर्मन – घठोली

9. आँचल वर्मा – कंतेली

10. पुरुषोत्तम कुमार सोनवानी – जिया

11. केवरा सेन – मार्गदर्शक एसआरजी

12. केंद्रीय विद्यालय कवर्धा के प्राचार्य

आगामी 26 अप्रैल को ये सभी वॉरियर्स एनसीईआरटी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत होंगे। यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे बेमेतरा जिले का सम्मान होगा। जिले के इन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, नवाचार और लगन से शिक्षा की तस्वीर बदली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *