रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे को बीच में ही रद्द कर वापस रायपुर लौटने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि, कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में छत्तीसगढ़ के एक कारोबारी के मारे जाने की दुखद सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत राजधानी लौट आए। मुख्यमंत्री साय आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी के शोक में 24 अप्रैल, गुरूवार को दिवगंत आत्मा की अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पाकिस्तान को लेकर केंद्र के फैसले पर मुख्यमंत्री का कड़ा रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कल हुई कैबिनेट बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए कड़े फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, पाकिस्तान की धरती से बार-बार हो रहे आतंकी हमलों का करारा जवाब भारत ने पहले भी दिया है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इस बार जो दुस्साहस उन्होंने किया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, कल जो ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, वह पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा है और ये स्पष्ट संकेत है कि भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा।