कोंडागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर (अमरावती) में व्यवसायिक शिक्षा के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दस दिवसीय इंटर्नशिप में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को रिटेल और ऑटोमोबाइल ट्रेड की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई।
स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार मंडावी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। व्यावसायिक प्रशिक्षक उत्तम कुमार हिरवानी और भूषण लाल वर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 1125 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई।
यह कार्यक्रम एक बड़ी योजना का हिस्सा है। इसके तहत 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को चार साल में स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। समापन समारोह में गांव की सरपंच चंपा बघेल और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भुनेश्वर तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
प्राचार्य मंडावी ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों को नई दिशा देगा। इससे उनकी व्यावसायिक प्रतिभा निखरेगी। वे नौकरी की बजाय अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे।
विद्यालय हर साल ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। इसमें विशेषज्ञों के व्याख्यान और औद्योगिक भ्रमण शामिल होते हैं। इससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। वे रोजगार के लिए बेहतर तरीके से तैयार होते हैं।