त्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री अंबिकापुर नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। आग काफी भीषण है और इसने फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है। दरअसल यह पूरी घटना हर्राटिकरा में स्थित प्लांट की है।
मिली जानकारी अनुसार फैक्ट्री में रखे हजारों टन प्लास्टिक जलकर खाक हो गए है। सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में हजारों टन प्लास्टिक कैम्पस में मौजूद थे। यह आग सुबह से लगी थी पर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दोपहर में दी गई जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। बताया जा रहा है की आग प्लांट के मैनेजमेंट की लापरवाही से लगी है।
हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग
वहीं अंबिकापुर शहर के ही महामाया रोड में स्थित हार्डवेयर दुकान में रविवार 24 फरवरी 2025 को रात में भीषण आग लग गई। दुकान के संचालक पूरे परिवार के साथ दुकान के ऊपर मंजिल पर पर सो रहे थे। परिवार के सभी 6 सदस्यों को छत के रास्ते बाहर निकाला गया था। देखते ही देखते आग इतना बढ़ गया था कि दुकान में रखे लाखों रूपए के सामान जलकर राख हो गए थे। सूचना के पश्चात बड़ी मुश्किलो के बाद दमकल की टीम आग पर काबू कर पाई।