हाथियों की निगरानी के लिए नई टेक्नोलॉजी : रात में विचरते हुए भी साफ दिखाई देते रहेंगे, देखिए VIDEO

Spread the love

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल से हाथियों विचरण करते हुए रात का ड्रोन वीडियो सामने आया है। अब नई टेक्नोलॉजी के साथ जंगल में वन विभाग की टीम हाथियों के दल की निगरानी कर रही है। ड्रोन के थर्मल इमेज के माध्यम से हाथियों पर नजर रखा जा रहा है। पहले रात में हाथियों पर निगरानी रखने में वन विभाग को काफी दिक्कत होती थी।   

वन विभाग अब नई टेक्नोलॉजी के साथ हाथियों के विचरण का सही दिशा पता कर सकती है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब मानव हाथी द्वंद्व की घटनाओं में कमी आयेगी। धरमजयगढ़ के कोयलार ,दूलियामुडा, छिद्रवार ,लालमटी और आमगांव के जंगलों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिले में 100 से अधिक हाथियों का दल कर रहा है।  विचरण जिसकी निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है। 

 

गोमर्डा अभयारण्य में हाथियों की अठखेलियां 

बीते सप्ताह सारंगढ़ जिले में स्थित गोमर्डा अभ्यारण्य में गर्मी के मौसम में हाथियों की मस्ती करते हुए एक सुन्दर वीडियो सामने आया था। साल 2023 से अब तक 27 हाथियों का दल गोमर्डा अभ्यारण में ठिकाना बनाए हुए है। कारण यह है कि, जंगल में भरपूर पानी और चारे की व्यवस्था है। गर्मी के दिनों में वन विभाग ने तालाबों और टंकियों को पानी से भर दिया है, जिससे हाथी और अन्य वन्यप्राणी गर्मी से राहत पा रहे हैं। गर्मी के दिनों वनविभाग वन्यजीवों के सेवा के लिए तत्पर रहता है। 

बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए किया गया बंद

हाथियों का एक झुंड तालाब में नहाता दिख रहा था। झुंड में से एक बड़ा हाथी सिर नीचे और पैर ऊपर करके नहाता दिख रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक हाथी का बच्चा पानी की टंकी के पास पहुंचा और सूंढ़ से पानी पीने के साथ खुद को ठंडा करता नजर आता है। फिलहाल पर्यटकों की भीड़ से जानवरों को बचाने के लिए बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए बंद किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *