आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार कार ने मार्शल को टक्कर मार दी। इस दौरान पिता- पुत्र की जान बाल- बाल बची। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था। वहीं इस दौरान पुलिस के उपर आरोपी पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे है। यह घटना बतौली कुनकुरी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के पास हुई।
मिली जानकारी अनुसार अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही, आई 20 कार क्रमांक सीजी 07 सी एम 9633 वाहन का सामने से आ रही, मार्शल क्रमांक सी जी 15 जेड डी 0530 से जबरजस्त टक्कर हो गई। टक्कर से मार्शल मुख्य सड़क में ही पलट गई, जिससे मार्शल में सवार बतौली निवासी मुरारी गुप्ता और उनके बेटे को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया। जो इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी सुरक्षित हैं, मुरारी गुप्ता शांतिपारा बाजार से अपने घर बतौली जा रहे थे। जो मनिहारी दुकान के व्यापारी है, जिनका मार्शल वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
नशे में धुत्त चालकों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
कार चालक नशे में धुत्त दीपक चक्रधारी और उनके दो साथियों को ग्रामीणों ने पकड़ा और बतौली पुलिस को सौंपा जो भागने के फिराक में थे। तीनों युवक सीतापुर पेटला निवासी है, जो अंबिकापुर से घर वापसी के दौरान शराब के नशे में थे। दुर्घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है, लेकिन पेटला सीतापुर में सहकारी बैंक में कार्यरत दीपक चक्रधारी जो कंप्यूटर ऑपरेटर है। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में अल्कोहल जांच कराया गया, जिसमें पाया गया की वह नशे में था। फिर भी इन शराबी युवकों पर कार्यवाही नहीं करते हुए बतौली पुलिस ने उनकी आई 20 कार को जप्त कर तीनों शराबियों को रात 10 बजे पेटला उनके घर वापस भेज दिया।
बतौली पुलिस भी सवालों के घेरे में
आए दिनों सरगुजा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तमाम मुहिम चलाए जा रहे है। लेकिन सभी कानून-नियमों को ताक में रखते हुए तीन शराबी जो नशे में धुत्त थे, और अल्कोहल जांच में साबित भी हुआ कि तीनों नशे में है। उन्हें उनकी पहुंच के दम में बतौली पुलिस की दरियादिली से घर भेज थाने सुबह आने को कहा गया जबकि तीनों युवक शराब के नशे में लीन थे। इतनी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भी अपराधी पुलिसिया कारवाई से बच गए। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता होने की बात सामने आ रही है, जिससे क्षतिग्रस्त मार्शल का मरम्मत हो सके। लेकिन क्या इस प्रकार दुर्घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नशे में लिप्त युवकों पर बिना कारवाई किए छोड़ देना उचित है। ये देखना कारगर होगा कि पुलिस कितना बचाव इन शराबियों की करती है।
अपराधियों को देना होगा 10 हजार चालान
इस सम्बन्ध में बतौली एस आई संजयनाथ तिवारी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चला रहे युवकों पर 10 हजार का चालान लगा है। जब वे 10 हजार न्यायालय में देंगे तब उनकी कार दी जाएगी जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है। दोनों पक्षों द्वारा आपसी समझौता करने की बात सामने आई है, जिससे अब तक कारवाई नहीं किया गया है। लेकिन समझौते के बाद भी शराबी युवकों पर कार्यवाही किया जाएगा।