छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमीकला बिजली विभाग की जूनियर इंजीनियर मीना कंवर के साथ ड्यूटी के दौरान हुई अभद्रता का मामला आखिरकार पुलिस के संज्ञान में आ गया है। ग्राम कंचनडीह में बिजली चोरी की जांच करने गई मीना कंवर से एक स्थानीय व्यक्ति ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उन्हें नौकरी से निकलवाने और बदनाम करने की भी धमकी दी। तीन महीने की चुप्पी के बाद अब इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
बिजली चोरी पकड़ी, तो शुरू हुई दबंगई
यह घटना 7 फरवरी, शुक्रवार की है, जब मीना कंवर अपनी टीम के साथ बकाया वसूली और अवैध कनेक्शन की जांच करने कंचनडीह पहुंचीं। यहां उपभोक्ता लेख राम राठौर और माखन राठौर के घरों में तीन फेज लाइन से अवैध रूप से बिजली उपयोग पकड़ा गया। भैंस खटाल के लिए भी अवैध कनेक्शन मिला।

नौकरी से निकलवाने की दी धमकी, कहा – मंत्री तक पहुंच है
जांच के दौरान गांव का दौलत राठौर मौके पर आया और मीना कंवर के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। उसने खुद को रसूखदार बताते हुए कहा कि उसकी पहुंच मंत्री विष्णु देव साय तक है और वह अधिकारी की नौकरी छिनवा देगा। दौलत ने अधिकारी की आर्थिक स्थिति का मजाक उड़ाया और उन पर झूठे रिश्वत के आरोप लगाने की धमकी दी।
फोटो खींचकर भेजी, ग्रामीणों को भी भड़काया
इतना ही नहीं, दौलत ने मीना कंवर की फोटो खींची और मंत्रियों को भेजने की बात कही। उसने पुलिस से अपने संबंधों का हवाला देते हुए गांव वालों को अधिकारियों के खिलाफ भड़काने की कोशिश भी की। टीम के अन्य कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालवाने की धमकी दी गई।
तीन महीने बाद दर्ज हुई FIR
इस पूरे घटनाक्रम के तीन महीने बाद पुलिस ने अब जाकर मीना कंवर की शिकायत पर गंभीर धाराओं 221-BNS, 296-BNS और 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। महिला अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि, उन्हें न्याय मिलेगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।