हाथी ने बुजुर्ग को कुचला : जंगल किनारे बनी झोपड़ी में सो रहा था, देर रात आ धमका हाथी

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में गणेश भोय तमता पत्थलगॉवतपकरा वन परिक्षेत्र के भेलवा कोचनीडीह गांव में हाथी के हमले से 76 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार रात की है। मिली जानकारी अनुसार वन विभाग ने उस क्षेत्र में हाथियों कि मौजूदगी को देखते हुए चेतावनी दी थी, और ग्रामीणों को जंगल छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की समझाइश दी थी।

Sleeping, hut, built, forest, elephant attacked, elderly man died

वनकर्मी पहुंचे थे मृतक के घर

इस घटना के पहले ही वनकर्मी म़तक सीबन राम के घर पहुंचे थे। उन्होंने सीबन राम को समझाया था कि हाथियों का दल जंगल में घूम रहा है, जिससे की हादसा हो सकता है। इस वजह से सीबन राम कि पत्नी सुकांति बाई समय रहते ही जोरण्झरिया स्थित अपने दूसरे घर चली गई थी। लेकिन सीबन राम वन विभाग की चेतावनी को अनसुना करके अपने जंगल के घर में ही रूककर रात में सो गया। जब रात करीब 10 बजे उन्हें हाथियों की आहट महसूस हुई, तो वह घर छोड़कर भागने की फिराक में अपनी पत्नी के पास जोरण्झरिया जाने निकले ही थे कि, इसी दौरान हाथी ने उनका पीछा कर हमला कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद उस इलाके में दहशत का माहौल है।  

पुलिस जांच में जुट गई

पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर आगे कि जाँच मे जुट गई है। वन विभाग भी मौके पर पहुंच कर अपनी जाँच मे जुटी हुई है। इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि, जंगल में अभी जाना सुरक्षित नहीं है, और यदि कोई जाता है, तो सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *