मिचौंग तूफान कमजोर पड़ गया, लेकिन छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन, गुरुवार को भी घने बादलों के कारण दिनभर फुहारें पड़ती हैं। इससे रायपुर की दोपहर पिछले तीन दिन में सबसे ठंडी हुई और पारा लुढ़ककर 20.5 डिग्री तक पहुंच गया।
पिछले 30 साल में यह 6वां सबसे ठंडा दिन गुजरा है। मंगलवार को रायपुर का तापमान 21.0 और बुधवार को 21.5 डिग्री तक कम हो गया था।
उधर, रात का तापमान भी 19 डिग्री से कुछ ही कम है, अर्थात दिन और रात का तापमान लगभग बराबर चल रहा है। लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रुक-रुककर बौछारें पड़ी हैं। इस दौरान दक्षिण बस्तर में ज्यादा पानी बरसा है। कोंटा में 6 मिमी और सुकमा में 5 मिमी बारिश हुई है। हुई है। िबल्हा, छिंदगढ़ में 4, बैरमगढ़ व कटेकल्याण में 3 मिमी पानी बरस गया। इसके अलावा, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, मैनपाट और अंबिकापुर में भी दिनभर में रुक-रुककर 1 से 2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
बादल हल्के होंगे लेकिन छाए रहेंगे, आज भी पड़ेगी बौछार
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में काफी नमी आ चुकी है। शुक्रवार को नमी आने का सिलसिला कम होगा लेकिन बादल रहेंगे। इस वजह से बस्तर तथा लगे इलाकों और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बौछारें पड़ने के आसार हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक शुक्रवार रात या शनिवार को दोपहर तक आसमान साफ हो सकता है। इस वजह से रात में ठंड तेजी से बढ़ने लगेगी।