अभियोजन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर यास्मीन खान से 72 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। ठग ने फोन कर लोन की किस्त खत्म करने का झांसा दिया।
उप संचालक झांसे में आ गईं और अलग-अलग किस्तों में पैसा जमा कर दिया। ठग ने जब और पैसों की डिमांड की, तब शक हुआ। उन्होंने सीधे कंपनी में बात की तो फर्जीवाड़ा सामने आया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
हालांकि की घटना एक साल पुराना है। पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी हिना यास्मीन खान अभियोजन विभाग में उप संचालक हैं। उन्होंने बजाज फाइनेंस से पिछले साल 1.10 लाख का कर्ज लिया था।
उसकी किस्त जमा हो रही है। उन्हें पिछले साल दिसंबर में फाइनेंस कंपनी के नाम से फोन आया। यास्मीन ने ठग के दिए क्यूआर कोड से अलग-अलग किस्त में 72 हजार रुपए जमा कर दिए। ठग इसके बाद 57 हजार और मांगने लगा। तब शक हुआ।