7 वां ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’: पहले ही दिन खुला छत्तीसगढ़ का खाता, पुरुष मल्लखंभ टीम ने जीता कांस्य पदक

Spread the love

रायपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, जो कि भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना का सातवां संस्करण है। यह प्रतियोगिता 4 मई से 15 मई तक आयोजित की जा रही है। KIYG 2025 में देश भर से 5,000 से ज्यादा युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बिहार में आयोजित ‘7 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में छत्तीसगढ़ की पुरुष मल्लखंभ टीम ने चैम्पियनशिप का कास्य पदक छत्तीसगढ़ की झोली में डाल दिया है। छत्तीसगढ़ की टीम को  122.05 अंक के साथ जीत हासिल हुई। 

प्रेमचंद शुक्ला (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मल्लखंभ संघ) के द्वारा बताया गया कि, छत्तीसगढ़ की मल्लखंभ पुरुष टीम में राकेश कुमार वढ़दा, मानू ध्रुव, मंगडू पोडियाम, राजेश कोर्राम, मोनू नेताम, आयुश सिंह सिदार शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की पुरुष मल्लखंभ टीम ने आशा के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक जीता है। अभी प्रतियोगिता का 3 दिन शेष है और देश के अन्य टीमों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है। 

 

कई प्रतियोगिताओं में मल्लखंभ खिलाड़ियों ने किया है नाम रोशन

विगत कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ मल्लखंभ खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कास्य पदक विजेता बनकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस वक्त उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष/महिला खिलाड़ियों द्वारा व्यक्तिगत और उपकरण चैम्पियनशिप में स्वर्ण, रजत और कास्य पदक जीतने की प्रबल संभावना है। 

इन्होंने दी शुभकामनाएं

टीम  चैम्पियनशिप में कास्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ खेल संचालक तनुजा सलाम, अंजुलस एक्का सहायक संचालक खेल, शिवराज साहू वरिष्ठ खेल अधिकारी ,टी एन रेड्डी और छत्तीसगढ़ मल्लखंभ संघ के पदाधिकारीगण  सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा अनिल टाह, संरक्षक प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष डा. राजकुमार शर्मा, सचिव राजा सरकार, बिसन कसेर उपाध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष डा. मिलिंद भानदेव, मनोज प्रसाद, पूनम प्रसाद, सौरव पाल, नारायणपुर, चन्द्रेश धृत, राजेन्द्र  पटेल़ सारंगगढ़, किशोरकुमार वैष्णव मनेन्द्रगढ़, पुष्कर दिनकर, अखिलेश नारंग पामगढ़, पुरेन्द्र कोसरिया रायपुर, प्रशांत  तिवारी, पंचराम वस्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव मुंगेली, अंशु भारती, डा. प्रमोद यादव, कमल निकुंज, एस. के . शेशाद्री अंबिकापुर, हरप्रसाद कैवर्त आदि ने बधाई और शुभकामना प्रेषित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *