भारत ने ‘पहलगाम आतंकी हमले’ का बदला ले लिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.05 से 1.30 बजे तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हवाई हमले में पाकिस्तान के टॉप आतंकी मसूद अजहर का कुनबा तबाह हो गया। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार गुर्गे ढेर हो गए। जैश-ए-मोहम्मद ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। मृतकों को बुधवार(7 मई) को ही दफ्नाया जाएगा।