समर कैंप : बच्चे सीख रहे संगीत के सात सुर, ग्रामर की बारीकियाें से करवाया गया अवगत

Spread the love

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के साहू सदन नगरी में समर कैंप क्लास का बुधवार 7 मई को तीसरा दिन है। अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के तत्वाधान में यह आयोजन किया गया। भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात समर क्लास का तृतीय दिवस का शानदार अगाज हआ। साथ ही कार्यक्रम शुरू होते ही निशा साहू मेम द्वारा मेडिटेशन क्लास हुआ। मास्टर ट्रेनर सचिन साहू  द्वारा संगीत के सात सुरों के बारीकियों से अध्ययन करवाया गया।

सरस्वती वंदना संगीत के द्वारा प्रस्तुत करवाया गया। महेंद्र कुमार बोर्झा सर द्वारा स्पोकन इंग्लिश के अंतर्गत ग्रामर की बारीकियां से अध्ययन करवाया गया। 

61 छात्राओं ने उठाया समर कैंप का लाभ 

इस कार्यक्रम में करीब 61 छात्रआओं ने समर कैंप का लाभ उठाया। छात्रा तुलसी पुजारी और वैशाली कश्यप बोडरा ने अपने परिचय अंग्रेजी में देते हुए बोर्झा सर के प्रश्नों का जवाब फर्राटे दार अंग्रेजी में दिया। निरंजन साहू, प्रतिमा साहू , नेहा साहू , खेमेश्वरी साहू , खुशी साहू , सागर साहू , अखिलेश साहू , प्रवीण साहू आदि ने लगातार उपस्थित होकर समर कैंप में रुचि लिया। सभी छात्र-छात्राओं को बिस्किट लोमश प्रसाद साहू के द्वारा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का संचालन यशपाल साहू सचिव और कौशल प्रसाद साहू उपाध्यक्ष ने अतिथियों का आभार व्यक्त करके किया।

ये रहे मौजूद 

मुख्य अतिथि के रूप में पदुमलाल साहू सचिव तहसील नगरी, लोमश प्रसाद साहू, अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ विशिष्ट अतिथि गौतम चंद साहू, कोषाध्यक्ष कौशल प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष लोचन कुमार साहू, विजय कुमार साहू, योगेश कुमार साहू, गिरधारी साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *