PSL 2025: एक ड्रोन क्या गिरा…PCB की हालत हुई पतली, डर के मारे दूसरे देश में शिफ्ट की पाकिस्तान सुपर लीग

Spread the love

PSL 2025 Shifted: भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का शेष टूर्नामेंट अब पाकिस्तान के बाहर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार रात इस फैसले की पुष्टि की। बोर्ड ने बताया कि बाकी बचे आठ मैचों की तारीखें और वेन्यू जल्द घोषित किए जाएंगे।

गुरुवार को रावलपिंडी में कराची किंग्स और पेशावर ज़ल्मी के बीच मुकाबला होना था, लेकिन यह मैच एक आपात बैठक के बाद टाल दिया गया। इस बैठक में PCB चेयरमैन मोशिन नक़वी ने विदेशी खिलाड़ियों से मुलाकात की, जिनमें से ज़्यादातर ने लीग को UAE शिफ्ट करने की अपील की।

PCB के मुताबिक, अधिकांश विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़ चुके हैं और अब UAE की ओर रवाना हो चुके हैं। अब नए शेड्यूल के मुताबिक कुछ दिन बाद लीग के मैच UAE में शुरू होंगे।

पहले पाकिस्तान में होने थे ये मुकाबले
PSL के शेष आठ मुकाबलों में से चार मैच रावलपिंडी, एक मुल्तान और तीन मैच लाहौर में होने थे। PCB पहले कराची को विकल्प के तौर पर देख रहा था, लेकिन हालात को देखते हुए विदेश में आयोजन का फैसला लिया गया।

PSL का UAE से पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब PSL को UAE में शिफ्ट किया गया हो। 2016 में लीग की शुरुआत भी UAE से हुई थी और पहले दो सीजन वहीं खेले गए थे। यहां तक कि 2021 में कोरोना काल के दौरान भी PSL के कुछ मैच UAE में हुए थे।

बांग्लादेश सीरीज पर भी असर संभव
PSL के बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश की टीम 21 मई को पाकिस्तान पहुंचने वाली थी और 25 मई से फैसलाबाद में T20 सीरीज शुरू होनी थी। लेकिन PSL में देरी से इस सीरीज पर भी असर पड़ सकता है। PCB ने अभी इस सीरीज पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *