India-Pakistan Tension: X ने भारत में 8 हजार से ज्यादा अकाउंट किए बैन, फर्जी खबरें फैलाने का आरोप!

Spread the love

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, भारत सरकार के आदेश पर एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एक्स ने भारत के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने वाले करीब 8 हजार से अधिक एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इनमें इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गनाइजेशन के अकाउंट भी शामिल हैं।

 

 

कंपनी की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह सभी बैन अकाउंट सिर्फ भारत में दिखाई नहीं देंगे। हालांकि कंपनी इस कदम से सहमत नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, जारी आदेश में कहा गया है कि यदि  X (एक्स) ने इन अकाउंट्स को सस्पेंड नहीं करता है, तो कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और उनके स्थानीय कर्मचारियों को जेल भी भेजा जा सकता है।

 

 

सरकान ने क्यों दिया ये आदेश? 
ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स ने बताया कि, ‘भारत सरकार ने इन अकाउंट उन अकाउंट को बैन करने का आदेश जारी किया हैं,  जो भारत विरोधी कंटेंट (टेक्स्ट, फोटो और वीडियो), पाकिस्तान के लिए प्रोपेगैंडा और फर्जी खबरें सर्कुलेट कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि, यह कदम देश की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। इनमें से कुछ अकाउंट पर भारत में गलत सूचना और अस्थिरता फैलाने का आरोप है। 

 

 

OTT प्लेटफॉर्म्स पर नहीं दिखेंगे पाकिस्तानी कंटेंट 
बताते चलें, इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तानी कंटेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सभी OTT और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी शो, वेबसीरीज, मूवी जैसे सभी प्रकार के कंटेंट को हटाने के आदेश दिए। यह कार्रवाई IT एक्ट 2021 के तहत की गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र पाकिस्तानी कंटेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *