रायपुर में बुजुर्ग महिला का गला दबाकर लूटने वाला गिरफ्तार:लिफ्ट देने के बहाने सुनसान जगह ले गया; कानों से खींची थी सोने की बालियां

Spread the love

रायपुर में 85 साल की बुजुर्ग महिला का गला दबाकर लूट करने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है। बदमाश महिला को लिफ्ट देने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया और गला दबाया जिससे वह बेहोश हो गई। फिर महिला के हाथों के सोने के कंगन और कान से बालियां खींच ली थी।

मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। घटना 27 अप्रैल की है। आरोपी ने महिला को झाड़ी में फेंक दिया था और वारदात के बाद मौके से भाग गया। महिला को जब होश आया तो उसने जैसे-तैसे घर पहुंचकर परिवार के लोगों को बताया।

आरोपी के पास से पुलिस ने सोने का कंगन झुमका और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।
आरोपी के पास से पुलिस ने सोने का कंगन झुमका और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।

गुरुद्वारे से लौट रही थी महिला

पीड़ित महिला के दामाद दुर्गादास लालवानी ने पुलिस को बताया कि वह टाटीबंध के लालवानी हाइट्स में रहता है। 27 अप्रैल की सुबह उनके साथ ईशा बाई खेत्रपाल गुरुद्वारा गई थी।

वहां से जब वह वापस लौट रही थी तो जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक युवक एक्टिवा में आया। उसने महिला को लिफ्ट देकर घर छोड़ने की बात कही। ईशा बाई उसके गाड़ी में बैठ गई।

सुनसान इलाके में झाड़ियों में दिया धक्का

बदमाश ने महिला को घर ना ले जाकर नंदनवन रोड की तरफ ले गया। फिर वहां सुनसान जगह पर झाड़ियों में धक्का दे दिया। झाड़ी में गिरने के बाद आरोपी ने महिला का गला दबाने लगा जिससे वह बेहोश हो गई। जिसके बाद उसने ये वारदात की। आरोपी से माल बरामद

फिलहाल इस मामले में एंटी क्राइम यूनिट और आमानाका पुलिस आसपास इलाकों के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर सबूत जुटाए। जिससे आरोपी की पहचान हो सके।

इस मामले में पुलिस ने विधानसभा इलाके के BSUP कॉलोनी के निवासी ज्वाला बैरागी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने सोने का कंगन झुमका और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।

………………………..​​​​​​

रायपुर में 85 साल की बुजुर्ग महिला से गला दबाकर लूट हुई है। बदमाश ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया। फिर वहां गला दबाया जिससे महिला बेहोश हो गई। तो उसने महिला के हाथों के सोने के कंगन और कान की बालियां लूट ली। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला को जब होश आया तो उसने जैसे-तैसे घर पहुंचकर परिवार के लोगों को बताया। ये वारदात आमानाका थाना इलाके की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *