सड़कों पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को जीई रोड में चलाए गए बड़े अभियान के बाद गुरुवार को निगम के जोन-4 की टीम ने चिकनी मंदिर के सामने बैजनाथपारा रोड में सुबह 8 बजे अभियान चलाया। इस समय दुकानें खुली नहीं थीं। निगम का दस्ता बुलडोजर, जेसीबी और गाड़ियां लेकर पहुंचा।
दुकानों के सामने 10-10 फीट तक आगे बढ़ाई गई छावनी, लोहे के एंगल और टेबल-कुर्सियां जब्त कर ली गईं। कारोबारियों ने सड़क के दोनों ओर इतना ज्यादा कब्जा कर लिया था कि सड़क गली बन गई थी। कार्रवाई के बाद सड़क 30 फीट से ज्यादा चौड़ी हो गई। नगर निगम के जोन अमलों ने भी शहर के अलग-अलग रूट्स में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की।
बैजनाथपारा के अलावा निगम की टीम ने मालवीय रोड, जवाहर बाजार, धोबी गली और आसपास कार्रवाई की। जोन-4 कमिश्नर अरुण ध्रुव को निगम कमिश्नर विश्वदीप ने निर्देश दिया कि बैजनाथपारा, मालवीय रोड और आसपास सबसे ज्यादा अवैध कब्जों की शिकायतें हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करें और यह भी सुनिश्चित करें कि दोबारा सड़क घेरकर दुकानें आगे ना बढ़ाई जाए और ना ही कब्जे किए जाएं। बैजनाथापारा में कारोबारियों ने दुकानों के आगे चार-पांच फीट तक लोहे के एंगल लगाए थे। इस पर वे कपड़े टांगते थे। जमीन पर टेबल रखे हुए थे।
इस पर भी सामान रखे जाते थे। इस तरह दुकानें आठ से दस फीट तक आगे बढ़ गई थीं। सड़क के दोनों तरफ यही स्थिति थी। इसके कारण सड़क की चौड़ाई 15 से 20 फीट कम हो गई थी। बची 10 फीट सड़क में ही लोगों को आना-जाना करना पड़ता था। कार्रवाई के बाद सड़क तीन गुना ज्यादा चौड़ी हो गई।