फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु गुरुवार को भिलाई नगर निगम पहुंचे। वो भिलाई नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी हैं। निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मजाकिया अंदाज में भिलाई और वैशालीनगर विधायक को हीरो और बेटी के बाप का किरदार तो महापौर को लाला और वरिष्ठ पार्षद को कटप्पा मामा के किरदार के लिए फिट बताया।
ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अनुराग पहली बारभिलाई पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें भिलाई नगर निगम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अनुराग बासु ने वो प्रशस्ति पत्र स्वीकार तो किया, लेकिन ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो इस प्रशस्ति पत्र को तभी अपने साथ ले जाएंगे, जब भिलाई के लिए कुछ पर पाएंगे।
देवेंद्र यादव की पर्सनालिटी हीरो जैसी
इस दौरान उन्होंने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को चुनाव जीतने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव ने चुनाव तो जीता, लेकिन इससे उनका घाटा हो गया। मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि देवेंद्र की पर्सनालिटी और आवाज ऐसी है कि उन्हें बॉलीवुड में हीरो का रोल मिल जाता। वो खुद उन्हें अपने साथ लेकर जाते।
रिकेश बेटी के बाप और मेयर नीरज पाल पर लाला का किरदार फिट
इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल और वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा को क्या रोल मिलना चाहिए। इस पर उन्होंने रिकेश सेन को भागी हुई बेटी का बाप, नीरज पाल को लाला और वशिष्ठ नारायण मिश्रा को कटप्पा का रोल देने की बात कही। उनके इस जवाब पर सभागार में बैठे सभी पार्षद और अधिकारी हंस पड़े।
भिलाई में फिल्म बनाने की इच्छा अब तक अधूरी
अनुराग ने कहा कि भिलाई से उनका लगाव कभी कम नहीं होने वाला है। भिलाई में उनका बचपन बीता है। बॉलीवुड में एंट्री के बाद से ही उनकी हमेशा से ये इच्छा रही है कि वो भिलाई की लोकेशन पर एक फिल्म शूट करें, लेकिन उनकी ये इच्छा अब तक अधूरी है। उसी अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए वो जब भी किसी फिल्म की शूटिंग करते हैं तो भिलाई या उसके आसपास के एरिया के नाम का जिक्र कर अपने अरमान पूरा कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि वो भिलाई में एक फिल्म जरूर शूट करेंगे।
बॉलीवुड में काम करने वाले भिलाइयंस के साथ आएंगे निगम
अनुराग ने कहा कि भिलाई प्रतिभा और संस्कार की नगरी है। वो अकेले नहीं हैं जो भिलाई से जाकर बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, कई और लोग भी हैं। अगली बार वो उनके साथ नगर निगम के सभागार आएंगे। ताकि भिलाई की जनता उनसे भी रूबरू हो सके।
भिलाई के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं अनुराग
अनुराग बासु भिलाई के महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित इंटरनेशनल थिएटर म्यूजिक एंड डांस फेस्टिवल 2023 यानि रंग महोत्व में भाग लने के लिए दो दिनों के प्रवास पर भिलाई में हैं। उन्होंने बताया कि आर्ट के क्षेत्र में भिलाई के बच्चों में काफी प्रतिभा है। वो इस प्रतिभा को आगे तक ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो भिलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं।
सेक्टर-6 में जगन्नाथ मंदिर के पास रहते थे अनुराग बसु
अनुराग बासु ने भिलाई को लेकर अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां स्कूटर टीचर थीं और पिता भिलाई स्टील प्लांट में वर्कर थे। वो सेक्टर-6 में जगन्नाथ मंदिर के पास रहते थे। उन्होंने सेक्टर- 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने यहां तक बताया कि वो बचपन से फिल्म देखने के शौकीन थे और तेजाब फिल्म देखने के लिए टिकट की मारामारी में उन्होंने पुलिस की लाठी तक खाई है।
फिल्म में रुकावट आने पर समाधान के लिए आते हैं भिलाई
अनुराग बासु ने कहा कि वो जब भी किसी फिल्म के क्लाइमेक्स में अटकते हैं, भिलाई आ जा जाते हैं। यहां कुछ समय बिताने के बाद जब वो मुंबई लौटते हैं तो आसानी से क्लाइमेक्स लिख देते हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के स्कूली प्रयास पर आधारित बर्फी फिल्म को बनाया और काफी नाम कमाया। इस फिल्म को लेकर अनुराग ने कहा कि इस फिल्म को भी उन्होंने भिलाई से लौटने के बाद पूरा किया।