पाक का 26 जगहों पर अटैक, इंडिया ने तबाह किए पाकिस्तानी एयर बेस, पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स

Spread the love

पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। श्रीनगर के हवाई अड्डा क्षेत्र, सांबा, जम्मू शहर, बारामुला , पठानकोट और फिरोजपुर तथा बाड़मेर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार देर रात एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत के 26 नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए। हालांकि, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि सभी हमलों को भारतीय वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। आइए एक नज़र डालते हैं भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पर –

भारत-पाक संघर्ष: अब तक की बड़ी अपडेट्स

⦾तीसरी रात लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

⦾श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर में धमाकों की आवाजें
शुक्रवार शाम को श्रीनगर एयरपोर्ट, सांबा, जम्मू शहर, बारामुला, पठानकोट, फिरोजपुर और बाड़मेर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति भी बनी रही।
⦾ड्रोन का मलबा बरामद
अमृतसर के मुगलानी कोट गांव में एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा मिला। जालंधर के कंगनीवाल गांव में धमाके के बाद पाकिस्तान के ड्रोन के अवशेष बरामद हुए। 

⦾राजौरी में भारी गोलाबारी, ADC समेत तीन की मौत
राजौरी में पाकिस्तान की ओर से रातभर भारी गोलीबारी की गई। इस दौरान एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर (ADC) राज कुमार थापा समेत दो अन्य नागरिकों की मौत हो गई। एक गोला डीसी कॉलोनी स्थित उनके आवास पर गिरा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनके निधन पर शोक जताया।

⦾फिरोजपुर में ड्रोन हादसा, परिवार घायल
पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। 

⦾सेना को टेरिटोरियल आर्मी बुलाने की अनुमति
केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि जरूरत पड़ने पर सेना प्रमुख टेरिटोरियल आर्मी (TA) के अफसरों और जवानों को सक्रिय कर सकते हैं। यह बल सामान्यतः आपातकालीन स्थितियों में सेना की मदद करता है।

⦾9 राज्यों में छुट्टियां रद्द, प्रशासन अलर्ट पर
जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सभी विभागीय कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं। 

⦾गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।

⦾पाकिस्तान का दावा: भारत ने एयरबेस पर हमला किया
पाकिस्तानी सेना का दावा है कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), रफ़ीकी (शोरकोट) और मुरीद एयरबेस पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। पाकिस्तान ने इसके बाद अपने एयरस्पेस को आंशिक रूप से बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *