Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग से 25 हजार 940 रुपए राजस्व प्राप्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में पेयजल से लेकर वेटिंग हॉल की जांच की गई।
Operation Sindoor: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से किया सीधा संवाद
उन्होंने पानी की टोटियों को भी खोल कर देखा सीनियर डीसीएम ने वाणिज्य विभाग के ऑफिस स्टाफ एवं फ्रंटलाइन स्टाफ का अलग-अलग ग्रुप बनाकर स्टेशन में सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं के साथ सुरक्षा का जायजा लिया। देशहित में रेल कर्मियों को आमजन से जोड़ने, यात्रियों को भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में टिकट चेकिंग के साथ ही यात्रियों से सीधा संपर्क और संवाद किया।
अपने कर्तव्यों को निभाएं, अफवाह न फैलाएं
Operation Sindoor: सीनियर डीसीएम ने सभी से अपने कर्तव्यों का पालन करने और अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की। सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को सजग रहने आगाह किया गया साथ ही यात्रियों से किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति का शक होने पर तुरंत ट्रेन स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों, स्टाफ को सूचना देने की अपील की।