राजस्थान की पचपदरा रिफाइनरी को निशाना बनाकर पाक ने दागी मिसाइल, सेना ने 35 KM पहले ही हवा में मार गिराई

Spread the love

India Pakistan Conflict: बाड़मेर। राजस्थान बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी ड्रोन हमले कम नहीं हो रहे हैं। बाड़मेर में अल सुबह भी धमाकों की आवाज सुनाई दी। वहीं, बालोतरा जिले के गिड़ा क्षेत्र में पाकिस्तानी मिसाइल मिली है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने पचपदरा रिफाइनरी को तबाह करने के लिए मिसाइल दागी थी, जिसे वायु सेना ने करीब 35 किलोमीटर पहले ही हवा में नष्ट कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र में तेज धमाके के साथ मिसाइल गिरी है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही गिड़ा तहसीलदार विशनसिंह, गिङा थाना पुलिस सहित सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीण इकट्टा हो गए। पुलिस ने लोगों ने आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति विडियो और फोटो नहीं बनाए।

रिफाइनरी को निशाना बनाकर दागी मिसाइल

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जगाराम की ढाणी क्षेत्र के पिराणी सांईयों की ढाणी में आज तेज धमाके के साथ मिसाल गिरी है, करीब 15 लंबाई व दो फीट गोल है। जहां पर मिसाइल गिरी है, वहां से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर पचपदरा रिफाइनरी है।

बताया जा रहा है कि पचपदरा रिफाइनरी को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने मिसाइल दागी थी। लेकिन, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मनसूबों पर पानी फेर दिया। वहीं, राजस्थान के बाड़मेर जिले में मिसाइलनुमा वस्तु मिली है।
परेऊ पूर्व सरपंच पर्बत सिंह महेचा ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि हराराम राईका की ढाणी के पास खेत में आसमान से कोई वस्तु गिरने के बाद तेज धमाका हुआ है। मिसाइल के टुकड़े तेज धमाके व रोशनी के साथ अलग— अलग स्थानों पर गिरे। बड़ा भाग 25 फिट लंबा व करीब दो फीट छोटा है, जगराम की ढाणी ग्राम पंचायत निवासी हराराम देवासी के खेत में गिरा। वहीं, दूसरा भाग करीब पांच किलोमीटर दूर
महादेव मंदिर के पास गिरा।

बीकानेर में भी मिली मिसाइल

इधर, बीकानेर में लूणकरणसर-सरदारशहर मार्ग पर कालू गांव के नजदीक सड़क के पास रात 3 बजे तेज धमाके के साथ मिसाइल गिरी। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने रात में मिसाइल अटैक की कोशिश की। जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इसके अलावा पोकरण क्षेत्र के जैमला गांव में संदिग्ध वस्तु जमीन पर मिली। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *