भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और ब्लैकआउट नियम की पालना करते हुए कई शादियां व मांगलिक कार्यक्रम हो रहे हैं। जोधपुर शहर के फूलबाग से भोपालगढ़ से बारात लेकर आए गौरव गहलोत ने भी शुक्रवार रात ब्लैकआउट नियमों की पालना करते हुए लाइटें बंद करवाकर अंधेरे में उषा के साथ फेरे लिए।
इस दौरान प्रयास किए गए कि फेरों के लिए हवन अग्नि की रोशनी बाहर नहीं जा पाए। शहर में कई मैरिज पैलेस में बंद कमरे में पर्दे लगाकर, कम से कम लाइट में रीति-रिवाज निभाए गए। मांगलिक कार्यक्रमों के कई रीति रिवाज दोपहर में भी किए जा रहे हैं।
जोधपुर शहर सहित पूरे जिले में ब्लैक आउट लगातार दूसरे दिन तय समय से पहले हो गया। बॉर्डर जिलों पर ड्रोन हमलों की सूचनाओं के बीच जिला प्रशासन ने अचानक रात 9 बजे ब्लैक आउट के आदेश जारी कर दिए। जो कि सुबह 4 बजे तक जारी रहे। हालांकि इस का शेडयूल रात 12 बजे से सुबह 4 बजे था, लेकिन इसे तीन घंटे पहले ही लागू कर दिया गया। लोगों ने जागरूकता के साथ इसकी पालना की, डिस्कॉम की ओर से बिजली काटी गई।
तीन दिन का ब्लैक आउट
7 मई को पहले 10 से 10.15 बजे और फिर रात 12 से 4 बजे तक
8 मई को शेडयूल था 12.30 से सुबह 4 तक लेकिन रात 9.30 बजे ब्लैकआउट कर दिया गया।
9 मई को शेड्यूल 12 बजे से सुबह 4 बजे तक था, लेकिन रात 9 बजे ही ब्लैकआउट कर दिया।