छत्तीसगढ़ में 4 दिन चढ़ेगा पारा…बढ़ेगी गर्मी:बस्तर संभाग में अंधड़ और बिजली गिरने का अलर्ट, 41 डिग्री के साथ बिलासपुर सबसे गर्म

Spread the love

छत्तीसगढ़ में फिर गर्मी बढ़ने लगी है। अगले 4 दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी बढ़ सकती है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर पड़ते ही दिन और रात के तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में दर्ज किया गया, जहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं रायपुर में भी अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा।

बस्तर संभाग के जिले कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना जताई है।

सरगुजा संभाग में भी गर्मी की दस्तक

उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में भी तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सुरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में दिन का तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहा।

जीपीएम में भी पारा चढ़ा, लोग बेहाल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) में भी गर्मी से लोग परेशान हैं। शनिवार को दिन का तापमान 38.8 डिग्री और रात का तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय धूप से बचने, पर्याप्त पानी पीने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए किसानों और ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *