सुरक्षाबलों के एक्शन से घबराए नक्सली: पांच महिला समेत 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इन पर 16 लाख का था इनाम

Spread the love

सुकमा – छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के एक्शन से घबराकर नक्सलियों का सरेंडर जारी है। मंगलवार को सुकमा में 5 महिला समेत 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन सभी नक्सलियों के ऊपर 16 लाख का इनाम था। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन्होने सीआरपीएफ कैम्प में आत्मसमर्पण किया।

पांच नक्सलियों ने किया था सरेंडर
नारायणपुर जिले में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इस दौरान सरेंडर करने वाले जोनल डॉक्टर डिप्टी कमाण्डर और एलओएस सदस्य सहित 5 माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली है। सभी नक्सली कुतुल और इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय थे। वर्ष 2025 में नारायणपुर अन्तर्गत अब तक कुल 97 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक प्रदाय किया गया। साथ ही उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा। नारायणपुर पुलिस समेत आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल माओवादियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी माड़ बचाव’ अभियान चलाया जा रहा है।

सभी पर थे लाखों के इनाम
नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित किया जा रहा है। जिसके कारण नक्सलियों में भय का माहौल बना हुआ है। इसी भय के चलते नक्सली अब मुख्य धारा की ओर रुख कर रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दसरी ध्रुव जोन डॉक्टर टीम डिप्टी कमाण्डर, ईनामी 2 लाख, छन्नू गोटा, नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, ज्योति वड्डे उर्फ कुटके, जनमिलिशिया सदस्य ईनामी 1 लाख, सीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, इरपे उर्फ सुनीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य ईनामी 1 लाख शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *