अध्यक्ष का पद खाली होने से व्यापमं में भर्ती अटकी; नई वैकेंसी के आवेदन अभी नहीं, पहले आचार संहिता अब परीक्षा में भी देरी…!

Spread the love

राज्य में आचार संहिता की वजह से अक्टूबर-नवंबर में सिर्फ एक भर्ती परीक्षा हुई। अब व्यापमं अध्यक्ष का पद खाली होने से अलग-अलग विभागों की भर्तियां अटकी है। अपेक्स बैंक की स्थगित परीक्षा भी इस महीने होने की संभावना कम है। इसी तरह कृषि विभाग और बिजली विभाग के विभिन्न पद जिनके लिए पहले ही आवेदन मंगाए जा चुके हैं, इसकी भर्ती परीक्षा में भी देरी होगी।

इसी तरह नई वैकेंसी के लिए भी अभी आवेदन नहीं आएंगे। दरअसल, व्यापमं से होने वाली ​भर्ती में अध्यक्ष की सहमति जरूरी है। आमतौर पर यह पद खाली नहीं रहता। लेकिन इस बार पूर्व अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद से पद रिक्त है। इसलिए अब नए अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद ही भर्ती परीक्षा होगी और आवेदन मंगाए जाएंगे।

अपेक्स बैंक के तहत कनिष्ठ प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर), सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) के कुल 23 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं से 29 अक्टूबर को परीक्षा होने वाली थी।

लेकिन आचार संहिता की वजह से यह परीक्षा स्थगित की गई। संभावना थी कि आचार संहिता खत्म होने के बाद इस परीक्षा का शिड्यूल जारी होगा। लेकिन अब परीक्षा में देरी होगी। 23 पदों के लिए करीब 26 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इसी तरह व्यापमं से अ​सिस्टेंट व जूनियर इंजीनियर के 429 पद, ग्रामीण विस्तार अधिकारी के 305 पद, अपेक्स बैंक कनिष्ठ प्रबंधक के 3 पद, मंडी बोर्ड सचिव वरिष्ठ के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं। वर्तमान स्थिति में इनकी भर्ती परीक्षा भी अब अगले साल होने की संभावना है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीशियन के फार्म अभी नहीं

डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य के 1300 से ज्यादा पदों के लिए ​व्यापमं से आवेदन मंगाए जाने हैं। इसके लिए आचार संहिता लगने से पहले विज्ञापन जारी​ किया जा चुका है। संभावना थी कि आचार संहिता के बाद इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनके आवेदन में भी अब देरी होगी। जानकारों का कहना है कि कई ​अन्य विभाग से भी व्यापमं को प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन इनकी वैकेंसी अब आएगी या नहीं इस पर संशय बना है।

पुलिस विभाग में 6 हजार पदाें पर विज्ञापन

पुलिस ​विभाग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के तकरीबन 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बैंड में सिपाही की भर्ती होगी। इसके लिए आचार संहिता से पहले विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। इसके लिए 20 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे। लेकिन अब तक आवेदन ​प्र​क्रिया ही शुरू नहीं हो पाई है। फार्म कब से भरे जाएंगे, इसके लिए ​कोई सूचना भी जारी नहीं की गई है। इसे लेकर अभ्य​र्थी असमंजस में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *