भिलाई में स्मृत नगर चौकी प्रभारी के नाम की धौंस दिखाकर अवैध साइकिल स्टैंड चलाने का मामला सामने आया है। जब वहां के पार्षद पति ने विरोध जताया और चौकी प्रभारी को फोन कर जानकारी दी तो चौकी प्रभारी ने एक युवक को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, वहीं दो लोग मौके भाग गए।
पार्षद पति सुमन सागर सिन्हा ने बताया कि मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 13 पुरानी बस्ती कोहका का है। यहां हर मंगलवार को साप्ताहिक मंगल बाजार लगता है। मंगलवार शाम को यहां तीन लोग बाकायदा मंगल बाजार साइकिल स्टैंड के नाम पर पर्ची छपवाकर वहां साइकिल, बाइक वा कार खड़ी करने वाले लोगों से किराया वसूल रहे थे।
जब लोगों ने इसकी शिकायत वहां की पार्षद अंजू सुमन सागर के पति सुमन सागर सिन्हा से की तो वहां तुरंत पहुंचे। उन्होंने इसे अवैध साइकिल स्टैंड बताते हुए इस पर आपत्ति जताई। जब उन्होंने स्टैंड चलाने से मना किया तो स्टैंड संचालक ने कहा वो स्मृति नगर चौकी प्रभारी के कहने पर स्टैंड चला रहा है।
सागर सिन्हा ने तुरंत वहीं पर स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू को फोन लगाया और पूछा तो उन्होंने ऐसा कुछ भी कहने से मना किया। संधू ने पार्षद पति को कहा कि वो उस व्यक्ति को पकड़कर वहीं रखे।
इसके बाद स्मृति नगर चौकी से पेट्रोलिंग गाड़ी आई। पुलिस वाले स्टैंड संचालक को पकड़कर चौकी ले गए। इसके बाद उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दो लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कहा गाड़ी चोरी रोकने के लिए दिया आदेश
स्टैंड संचालक ने पार्षद पति को बताया कि मंगल बाजार से लगातार गाड़ियां चोरी हो रही थीं। इसके चलते स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने यहां स्टैंड चलाने और गाड़ियों की देखरेख करने के लिए कहा था। इस दौरान पार्षद पति ने जोन आयुक्त को भी फोन लगाया, उसमें उन्होंने कहा कि मंगल बाजार स्टैंड का कोई ठेका नहीं हुआ। इससे गाड़ियों की पर्ची काटकर पैसा लेना गैर कानूनी है।