CG Police Action: खमतराई में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में मालवाहक वाहनों के करीब 1 हजार ड्राइवर-हेल्पर शामिल हुए। एसएसपी डॉक्टर सिंह ने मालवाहकों को लेकर कानून प्रावधानों की जानकारी देते हुए सवारी नहीं जाने के निर्देश दिए।
CG Police Action: खमतराई में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में मालवाहक वाहनों के करीब 1 हजार ड्राइवर-हेल्पर शामिल हुए। एसएसपी डॉक्टर सिंह ने मालवाहकों को लेकर कानून प्रावधानों की जानकारी देते हुए सवारी नहीं जाने के निर्देश दिए।
खमतराई में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में मालवाहक वाहनों के करीब 1 हजार ड्राइवर-हेल्पर शामिल हुए। एसएसपी डॉक्टर सिंह ने मालवाहकों को लेकर कानून प्रावधानों की जानकारी देते हुए सवारी नहीं जाने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन के समस्त दस्तावेज, लाइसेंस, बीमा, आरसी बुक, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, फिटनेस आदि के दस्तावेज वाहन में ही रखने, वैध लाइसेंस, नशे में वाहन न चलाने, ओवरस्पीड, ओवरलोड, वाहन में बॉडी के बाहर निर्धारित मापदंड से अधिक सामान न निकालने, ड्राइविंग के समय सीटबेल्ट का उपयोग करने आदि नियमों का पालन करने कहा। एएसपी शहर लखन पटले और एएसपी ट्रैफिक डॉक्टर प्रशांत शुक्ला ने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
छठी कार्यक्रम से लौटते हुए मिनी ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले दिनेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, सुमित सेन, अंकित वर्मा, डोमन नायक, डोमार धुरंधर व राकेश को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मालवाहक के ड्राइवर, हेल्पर, संचालकों के अलावा ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मालवाहकों में यात्रियों का परिवहन करने वाले के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खरोरा में हुए सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में अभियान चलाकर 50 से ज्यादा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, निजी और कमर्शियल मालवाहकों में लोगों को बिठाने पर चालानी कार्रवाई के साथ ही परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इसके लिए सभी जिलों के साथ ही चेकपोस्ट में अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभागीय उड़नदस्ता और पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही है।