Huge Road Accident: ससुराल जा रहे दंपती को लेकर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दिया। हादसे में पति की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का इलाज जारी है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आरोपी कार क्रमांक सीजी 12 एजी 8960 का चालक है। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक प्रताप के पिता आनंद राम ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार को किया गया जब्त
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया गया। बताया जा रहा है कि कार चालक को भी मामलू चोटें आई है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले की जांच में जुटी हुई है।
तेज रफ्तार को बताया जा रहा हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि हादसे की वजह वाहन के तेज रतार को बताया जा रहा है। जिले के मुय मार्गों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन इसके नियंत्रिण को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हादसों के ज्यादातर मामले में वाहनों के तेज रतार होने की वजह सामने आ रही है।