कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के हॉस्टल का वीडियो सामने आया है। लगातार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने पर NSUI ने वीडियो और फोटो लेकर जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने बताया कि छात्रों का शैक्षणिक और मानसिक विकास विश्वविद्यालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है। छात्रावास की इन समस्याओं को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव छात्रों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

CG News: न बिजली, न साफ पानी
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि हॉस्टल की क्या दुर्गती हो गई है। चारों तरफ गंदगी का आलम है। ऐसे में छात्रों का बीमार पड़ना तय है। खुलासा हुआ है कि कैंटीन की सुविधाएँ लंबे समय से सुचारु रूप से संचालित नहीं हो रही हैं, जिससे छात्रों को भोजन संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण छात्रों की रात्रि में पढ़ाई और अन्य आवश्यक कार्य बाधित हो रहे हैं।
छात्रावास परिसर में नियमित सफाई का अभाव है, जिससे अस्वच्छ वातावरण और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। वाशरूम में नल और शौचालयों के कमोड,पानी टंकी की सफाई न होने के कारण छात्रों को उपयोग में गंभीर असुविधा एवं स्वास्थय की समस्याएं हो रही है।