गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप के तहत किफायती ई-बाइक व ई-स्कूटी बनाई गई है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल ने गुरुवार को इसे लॉन्च करते हुए बताया कि यह ई-बाइक, इको फ्रेंड्ली, किफायती है।
विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल एवं प्रोडक्शन इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से निर्मित यह ई-बाइक के लॉन्च होते ही 300 ऑर्डर भी मिल चुके हैं। जिसका व्यापक पैमाने पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रांगण में ही उत्पादन होगा। डीएसटी टेक्नोलॉजी इनेवलिंग सेंटर के तत्वावधान में कार्यरत इको मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर में ही इस बाइक की डिजाइनिंग और निर्माण किया है।
यह है खासियत
- ई-बाइक डी92 प्रदूषण रहित एवं सुरक्षित है।
- एक बार चार्ज होने पर 150 किमी तक चल सकती है।
अधिकतम गति 120 किमी प्रति घण्टा है।
ई-बाइक की शुरुआती कीमत 1.5 लाख से 1.8 लाख के बीच है।
ई-स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 80 किमी तक चल सकती है।
ईवी बाइक एवं स्कूटी को चार्ज करने में लगभग 3 घण्टे का समय लगता है।
विश्वविद्यालय में ये प्रशिक्षण भी
स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत विवि में विभिन्न उत्पादों जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स, मशरूम उत्पादन, हर्बल प्रोडक्स, हर्बल गुलाल, राखी, सैनिटेशन प्रोडक्ट्स आदि के साथ ही बैम्बू एवं गन मेटल की कलात्मक कृतियों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।