तिरंगा यात्रा का मकसद हाल ही में सफल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धियों एवं भारतीय सेना के सौर्य को जन जन तक पहुँचाना इस कैंपेन के जरिए जनता को यह बता रही है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से बाहर निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया.
इसी कार्यक्रम के तरह बीईओ प्रकाश चंद्र मांझी और बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत पाटसेन्द्री में प्राथमिक शाला ,उच्च प्राथमिक शाला ,एवं कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेन्द्री द्वारा तिरंगा यात्रा किया गया । गाँव में रैली निकाला गया गया हर नागरिक को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पाटसेन्द्री के सचिव रामकुमार पटेल ,सरपंच तरुण पटेल,सभी पंचगण, नागरिकगण ,और कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के प्राचार्य साखिराम पटेल,उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल, शिक्षक सोमेश्वर प्रसाद नायक, गुणसागर पटेल, राजेंद्र कुमार निर्मलकर ,संदीप कुमार भोई,सविता पटेल, अनुसूया पटेल उपस्थित थे।