प्रीपेटरी कैंप के तहत् प्रवेश हेतु 14 मई 2025 को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के द्वारा बसना के दूरस्थ ग्रामों में पिछडी जाती एवं अन्य विशेष आवश्यकता वाले पात्र बच्चों से सम्पर्क किया गया। इसके तहत् ग्राम चिपरीकोना के पलायन कर्ता बच्चों एवं पालकों से सम्पर्क कर उसे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निशुल्क प्रवेश एवं शिक्षण संबंधी सुविधाओं को बताते हुए बालिकाओं की शिक्षा एवं प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिसमें ग्राम खोपला एवं चिपरीकोना जमदारहा के पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर निकले छात्रायें भी सामिल हुई थी उन्होंने स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत कर शिक्षा के महत्व को बताया ।
इसी प्रकार पालकों से भी सम्पर्क किया!
आवासीय विद्यालय बँसुला में प्रवेश एवं शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रेरित कर गांव के चौराहों पर छात्रावास में प्रवेश संबंधी जानकारी आदि को चस्पा किया गया ।
इस प्रीपेटरी कैंप में अच्छी संख्या में गांवों के पालकों एवं बच्चों से सम्पर्क बनाया गया। सम्पूर्ण सम्पर्क अभियान कस्तूरबा छात्रावास अधीक्षिका गीतांजलि नाग के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें सक्रिय सहभागिता शिक्षिका सविता कुमार किरण मलिक, संतोषी साव, जमदारहा के शिक्षक भाई शंकर सिदार एवं पूर्व सरपंच ललिता सिदार का विशेष सहयोग रहा। इस प्रकार यह प्रीपेटरी कैंप अभियान सफल रहा।