मशहूर लेखिका जया जादवानी के नवीनतम उपन्यास ” काया ” का लोकार्पण आज 17 मई को रायपुर में

Spread the love

रायपुर-देश के सबसे बड़े लेखक संगठन जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई की सदस्य और चर्चित कथाकार जया जादवानी के नवीनतम उपन्यास “काया” का लोकार्पण 17 मई की शाम छह बजे स्थानीय वृंदावन हॉल में होगा.

ज्ञात हो कि उपन्यास ‘काया’ को भोपाल के प्रतिष्ठित मंजुल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. यह उपन्यास नारी संवेदना को बिल्कुल अछूते कोण से देखता है. इसके कुछ ऐसे आयाम हैं जो पितृसत्तात्मक सामाजिक व्यवस्था की परिधि से बाहर के हैं.

जया जादवानी ने स्त्री-प्रश्न को अपने लेखन का केंद्रीय तत्व बनाकर स्त्री के शारीरिक- मनोवैज्ञानिक अस्तित्व के सुदूरतम पहलुओं की पड़ताल की है. उपन्यास ‘काया’ इस पड़ताल को एक अलग ही परिप्रेक्ष्य में लेकर जाता है.

रायपुर जसम परिवार ने इस महत्वपूर्ण उपन्यास के प्रकाशन के लिए जया जादवानी को बधाई देते हुए लोकार्पण-समारोह का आयोजन किया है. इस समारोह की अध्यक्षता लब्ध प्रतिष्ठित आलोचक व राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के सदस्य सियाराम शर्मा करेंगे. इसमें समीक्षक के रूप में विद्या राजपूत, रवि अमरानी तथा जसम की रायपुर ईकाई के अध्यक्ष आनंद बहादुर मौजूद रहेंगे.पत्रकार राजकुमार सोनी कार्यक्रम का संचालन करेंगे.

इस अवसर पर वसु गंधर्व और निवेदिता शंकर की प्रतिष्ठित जोड़ी चुनिंदा कविताओं का गायन भी प्रस्तुत करेगी. आभार प्रदर्शन लेखिका रूपेंद्र तिवारी द्वारा किया जाएगा.जसम ने सभी सुधि साहित्यिक जनों से इस महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *