CG : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोबाइल फूटा, युवक की मौके पर ही हुई मौत.

Spread the love

धमतरी : धमतरी के भटगांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक का मोबाइल फूट गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि, घटना धमतरी जिले के भटगांव की है. स्थानीय रहवासी रोहित सिन्हा काम से लौटने के बाद रात में अपने घर के पीछे बाड़ी में लगाए जा रहे टाइल्स का काम देखने गया था. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया, और युवक जमीन पर गिर पड़ा.

बिजली गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन

बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक की हालत को देखते हुए पड़ोसियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *