फर्जी पंजीयन के मामले में उलखर व बरदुला के सहायक प्रबंधक को हटाया गया…!

Spread the love

कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले में धान खरीदी के फर्जी पंजीयन के मामले में निरंतर सख्त कार्यवाही करते हुए सारंगढ़ विकासखंड के सेवा सहकारी समिति मर्यादित उलखर और बरदुला के सहायक समिति प्रबंधक को पद से अलग कर दिया है।

फर्जी पंजीयन की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने एसडीएम राजस्व सारंगढ़ मोनिका वर्मा को पंजीकृत किसानों के रकबा का सत्यापन के लिए निर्देशित किया था।

सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्यादित उलखर पंजीयन क्रमांक 393 के हल्का पटवारी द्वारा रकबा जांच के दौरान पंजीकृत किसानों के फर्जी रकबा वृद्धि जैसी गंभीर अनियमितता पर सहायक समिति प्रबंधक चुम्मन सिंह वर्मा को पद से अलग कर दिया है। उलखर समिति का संचालन आगामी आदेश तक नौरंगपुर के सहायक समिति प्रबंधक ललित बरेठ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

इसी प्रकार धान खरीदी केंद्र बरदुला पंजीयन क्रमांक 1565 में पंजीकृत किसानों के रकबे में फर्जी रकबा वृद्धि करने और अन्य का बैंक खाता क्रमांक प्रविष्टि करने पर गंभीर अनियमितता पर सहायक समिति प्रबंधक नरेंद्र चंद्रा को पद से अलग कर दिया है। बरदुला समिति का संचालन करने अब छिंद के सहायक समिति प्रबंधक लखनलाल साहू को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने पिछले दिनों सारंगढ़ विकासखंड के कोसीर और गाताडीह के सहायक समिति प्रबंधक को पद से अलग किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *