छत्तीसगढ़ के पंप अब कभी सूखेंगे नहीं: पाइपलाइन के जरिए बहुत कम समय में ओडिशा से रायपुर पहुंचेगा पेट्रोल

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेट्रोल पंपों में अब कभी भी पेट्रोल की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। इससे उपभोक्ताओं को भी पेट्रोल पंपों से बैरंग लौटना नहीं पड़ेगा। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पेट्रोल आपूर्ति और वितरण को सुगम बनाने के लिए विशाख रायपुर पेट्रोल पाइप लाइन प्रोजेक्ट लाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत ओडिशा के काटाभांजी से छत्तीसगढ़ रायपुर तक 540 किलोमीटर की लंबी भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसके माध्यम से पेट्रोल बहुत कम समय में कंपनी के डिपो तक पहुंचेगा, जिससे प्रदेश के पेट्रोल पंपों में इसकी आपूर्ति जल्द हो पाएगी।

2212 करोड़ का प्रोजेक्ट, छत्तीसगढ़ में 95 किलोमीटर की पाइपलाइन
एचपीसीएल का यह प्रोजेक्ट 2212 करोड़ रुपए का है। इस प्रोजेक्ट के तहत छत्तीसगढ़ में 95 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। यह पाइप लाइन महासमुंद जिले के कोमाखान से शुरू होकर नवा रायपुर होकर मंदिर हसौद क्षेत्र के ग्राम परवोन तक बिछाई जाएगी।

महानदी से गुजरेगी पाइपलाइन
इस प्रोजेक्ट के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन 54 गांवों के अलावा महानदी को भी क्रास करेगी। यानी पाइप लाइन महासमुंद-रायपुर के बीच महानदी से भी गुजरेगी।

54 गांवों से होकर पहुंचेगी पाइप लाइन
इस प्रोजेक्ट के तहत कोमाखान से मंदिर हसौद स्थित गांव तक पाइप लाइन बिछाने में करीब 54 गांव प्रभावित हो रहे हैं, या यू कहें कि 54 गांव से होकर पाइप लाइन रायपुर पहुंचेगी। इनमें 38 गांव महासमुंद जिले के तथा 16 गांव रायपुर जिले के हैं। सूत्रों के अनुसार पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रभावित होने वाले सभी गांवों को नोटिस के रूप में सूचना दी जाएगी तथा जिस भी परिवार या किसान की जितनी जमीन प्रभावित होगी, उसका मुआवजा का भुगतान उस क्षेत्र की सरकारी जमीन की दर के अनुसार किया जाएगा।

प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़-ओडिशा के उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा
एचपीसीएस के इस प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। कंपनी अभी तक टैंकर वाहन के माध्यम से पेट्रोल की सप्लाई डिपो तक करती है। इसमें कई घंटे लग जाते हैं, जिसके कारण पेट्रोल पंपों में आपूर्ति करने में भी देर होती है। इसके अलावा भी कई कारण हैं, जिससे डिपो तथा पेट्रोल पंपों में आपूर्ति प्रभावित होने से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से डिपो और पंपों में कम समय में आपूर्ति होगी, जिससे उपभोक्ताओं को पंपों में पेट्रोल नहीं मिलने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *