करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार: 150 से अधिक लोगों को दिया झांसा, पुलिस दे रहे वीआईपी ट्रीटमेंट

Spread the love

नवापारा – छत्तीसगढ़ के राजिम नवापारा में 17 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील कंसारी ने नवापारा नगर के लगभग 150 से भी अधिक लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा दिया है। वहीं पुलिस आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि, आरोपी को नवापारा पुलिस ऐसी में बिठाकर हुई रखी है। इसके साथ आरोपी थाने में बैठकर पेपर पढ़ रहा है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

फर्जी बैंक खाता खोलकर पैसा का ट्रांजेक्शन करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार
वहीं राजिम पुलिस ने बडे़ साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश किया है। फर्जी बैंक खाता खोलकर पैसा का ट्रांजेक्शन करने वाले 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला आरोपी भी शमिल है। यह गिरोह देशभर में फर्जी बैंक खाते खोलकर आनॅलाइन ठगी कर रहा था। आरोपी लेनदेन के एवज में 5 से 6 हजार रुपए लेते थे। केंद्र सरकार के समन्वय पोर्टल से पुलिस को जानकारी मिली थी। केंद्र सरकार के समन्वय पोर्टल से पुलिस को जानकारी मिली थी।

दिनदहाड़े दो ठगी की वारदातें, महिलाओं से सोने के जेवरात ले उड़े
इधर, सूरजपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, अब दिनदहाड़े ठगी की वारदातें आम होती जा रही हैं। यह मामला सूरजपुर और प्रतापपुर से सामने आया है, जहां सूरजपुर में पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के बहाने उठाईगीरों ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर कीमती सामान पार कर दिए और प्रतापपुर में दो महिलाओं से सोने की अंगुठी और चैन की हुई उठाईगिरी हुई है। इन घटनाओं में आरोपियों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं।

बुजुर्ग महिला से सोने के चैन की चोरी
पहली घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के केतकारोड मानपुर इलाके की है। यहां दो अज्ञात युवक एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और बर्तन साफ करने के बहाने उसे बातों में उलझा लिया। मौका मिलते ही महिला की सोने की चैन लेकर फरार हो गए। इसी तरह दूसरी घटना प्रतापपुर में हुई, जहां दो महिलाओं से सोने की अंगूठी और चैन की उठाईगिरी की गई।

जांच में जुटी पुलिस
दोनों ही मामलों में अपराधियों ने एक जैसा तरीका अपनाया है। पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने की बात कर पहले विश्वास जीता और फिर मौका देखकर सोने के जेवरात लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। भागते हुए आरोपियों की तस्वीरें आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *