CG Crime: ट्रेन से हो रही थी एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी, अतंरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद

Spread the love

CG Crime: बिलासपुर। DRUG SMUGGLING: ट्रेन के जरिए छत्तीसगढ़ में ड्रग्स तस्करी करने वाले बड़े अतंरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस का क्लू मिला था कि छत्तीसगढ़ में ट्रेन के जरिए एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद तीन दिनों तक चली पुलिस की कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों को एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए कुल 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स को जब्त किया है। पुलिस ने दिल्ली के बड़े ड्रग्स सप्लायर को भी अरेस्ट किया है।

CG Crime: ऐसे हुआ खुलासा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक उत्कल एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस पूरे रैकेट के अन्य आरोपियों का पता चला। मामले की जानकारी देते हुए बिलासपुर के एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से एक शख्स उत्कल एक्सप्रेस के जरिए एमडीएमए ड्रग्स की खेप लेकर आ रहा है। जैसे ही ट्रेन उसलापुर रेलवे स्टेशन पर रुकी। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रदीप कुमार बताया।

See also  सीजी क्राइम: फेसबुक पर महिला का अश्लील वीडियो, फोटो अपलोड करने वाला आरोपी नासिक से गिरफ्तार

 

 

CG Crime: आरोपी के पास एक पार्सल बरामद हुआ जो उसे दिल्ली के रहने वाले शुभम ने दिया। जिसके बाद पुलिस ने ड्रग्स को जब्त कर दिल्ली में शुभम को ट्रैक करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली कि शुभम वाराणसी होते हुए बिलासपुर आ रहा है, पुलिस टीम ने उसका पीछा किया गया। और रतनपुर के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर शुभम को एक कार से पकड़ा। इस कार में तीन अन्य लोग भी सवार थे। जिन्होंने अपना नाम सुमित, रितेश और राजू बताया। कार की तलाशी में भी एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ।

CG Crime: अलग-अलग ट्रेन से पहुंचते थे आरोपी

इस बीच पुलिस को जिनकारी मिली कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक व्यक्ति एमडीएमए ड्रग्स लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर और संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उसकी पहचान विवेक कुमार, निवासी जिला करौली (राजस्थान) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 3 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *