“नक्सली अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं विदेशों में, और बस्तर में उन्होंने सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाकर बच्चों को वंचित कर दिया पढ़ाई से”

Spread the love

जगदलपुर। बस्तर के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों के बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं, जबकि बस्तर के भोले भाले ग्रामीणों के बच्चों को शिक्षा लेने का अधिकार भी नहीं दे रहे हैं। बस्तर क्षेत्र में अपनी इसी रणनीति के तहत नक्सली 200 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ा चुके हैं।

हथियार डालें तभी होगी शांति वार्ता

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली संगठनों की स्थिति और आत्म समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा बार-बार शांति वार्ता के लिए कहा जा रहा है लेकिन ये होगा कैसे। इसके लिए जब तक नक्सली बिना कुछ सोचे समझे अपने हथियार को नहीं डाल देते, तब तक आगे की कार्यवाही शुरू नहीं होगी। नक्सलियों के ऊपर जितने भी मामले दर्ज है, उसमें धाराएं खत्म नहीं होंगी, उनके समर्पण के बाद आगे की जो पुनर्वास नीति है उसके तहत देखा जाएगा, जहां अच्छा रिजल्ट दिखेगा तो वहीं प्रकरण भी वापस हो जाएंगे।

See also  नक्सलियों ने JCB में आग लगाकर मजदूरों को बेरहमी से पीटा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सली नहीं चाहते कि चर्चा हो, इसके लिए आगे आकर उन्हें पहल करनी होगी, केवल पत्र लिख देने से शांति वार्ता नहीं होगी। नक्सलियों का चेहरा तो यही है कि बस्तर के गरीब आदिवासियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा ना मिल सके, इसके लिए स्कूलों को बम से उड़ा रहे हैं।

शर्मा ने यह भी बताया कि शनिवार को वे सुकमा जिले के प्रवास पर थे, जहां बड़े शेट्टी गांव में ग्रामीणों ने स्वयं को नक्सली मुक्त घोषित कर दिया है, जिसकी वजह से भाजपा सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप गांव के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रूपये की राशि की ग्राम पंचायत को प्रदान करने की घोषणा की है।

बस्तर के आदिवासियों को निशाना बनाते रहे हैं नक्सली

विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली लगातार बस्तर के ही आम आदिवासियों को अपना निशाना बनाते रहे हैं, उन्होंने चिंगावरम की घटना के बारे में बताते हुए कहा कि आज से 15 साल पहले नक्सलियों ने यात्री बस को निशाना बनाकर बम से उड़ा दिया था, इस घटना में 16 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, जबकि 17 जवान शहीद हो गए थे।

See also  सुरक्षाबलों की सक्रियता से नक्सलियों में खौफ! झीरम घाटी हमले से जुड़े दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

विजय शर्मा ने कहा कि सरकार वार्ता करने को तैयार है पर नक्सली किस विषय पर वार्ता करना चाहते हैं, इसका मकसद उन्हें बताना होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली हथियार छोड़े तो सरकार उनके पुनर्वास के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाओं में हुए एफआईआर को भी सरकार वापस लेने को तैयार है, लेकिन इसके लिए नक्सलियों को अपने हथियार डालने होंगे।

राहुल गांधी पर लगाया बड़ा आरोप

उपमुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी पीठ पीछे गड़बड़ी कर रहे है, जिसके चलते बस्तर के जवानों को तेलंगाना सरकार से किसी भी तरह से कोई भी मदद नही मिल पा रही है, वही जवानों को मदद नही मिलने से उन्हें भी कहीं सफर करना पड़ रहा है।

उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वे गड़बड़ करते हैं, उन्हें दुरुस्त होना चाहिए, उनकी सोच स्पष्ट होनी जरूरी है, पूरे समाज की सुरक्षा की बात है, इतने बड़े ऑपरेशन को लेकर भी वे संजीदा नहीं हैं, उनकी दिशा सही नहीं चल रही है, पीठ पीछे वे काफी गड़बड़ियां करते हैं।

See also  नक्सली अपनी पार्टी CPI का मनाएंगे स्थापना दिवस : प्रेस नोट जारी कर कहा- मजबूत करेंगे जनताना सरकार को..

सबसे बड़ी एंटी नक्सल ऑपरेशन में तेलंगाना से अपेक्षित सहयोग न मिलने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी नक्सल ऑपरेशन पर किसी भी तरह से गंभीर नही है, इतने बड़े ऑपरेशन के बाद भी तेलंगाना राज्य से बीजापुर के कर्रेगुड्डा में जवानों के द्वारा जो ऑपरेशन चलाये गए थे, जिसमें 30 से अधिक नक्सलियो को मार गिराया गया था, वहां पर भी तेलंगाना राज्य ने सहयोग नही किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *