हर महीने बचे ₹300! पीएम उज्ज्वला योजना से मिल रहा सस्ता LPG सिलेंडर

Spread the love

केंद्र सरकार की पीएम उज्जवला योजना से लोगों को हर महीने ₹300 तक की बजट हो सकती है, जी हां महंगाई में राहत! उज्ज्वला योजना से मिल रहा ₹300 तक सस्ता गैस सिलेंडर मिल सकता है। आपको भी पता है कि पॉल्यूशन फ्री करने के लिए और महिलाओं को हेल्थ को ध्यान में देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है।

जिसके तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी फ्री में दिया जाता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) माध्यम से ₹300 की सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के लिए दिया जाता है।वर्तमान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 550 रुपये में मिल रहा है, जबकि सामान्य उपभोक्ताओं को इसके लिए 853 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। आईए इस लेख में इसके बारे में और भी जानने का प्रयास करें…

पीएम उज्जवला योजना

2016 में केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी, इस योजना के तहत अभी तक आठ करोड़ से भी अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है। और यह योजना इतनी सक्सेसफुली होने के वजह से सरकार के द्वारा एक बार फिर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 शुरुआत की गई है जिसके तहत लाखों महिलाओं को एक बार फिर से साल भर में दो बार इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत आपको Free Gas Connection के साथ गैस का चूल्हा दिया जाएगा। 2024 में केंद्र सरकार के द्वारा PM Ujjwala Yojana 2.0 के तहत किया गया था।

₹300 तक की बचत हो सकता है

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जिससे उन्हें सिलेंडर 550 रुपये में मिलता है, जबकि आम उपभोक्ताओं को 853 रुपये चुकाने होते हैं। अगस्त 2021 में शुरू हुई उज्ज्वला 2.0 के तहत जुलाई 2024 तक 75 लाख अतिरिक्त कनेक्शन मिलाकर अब कुल लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र महिलाएं www.pmuy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *