10वीं पास के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती निकाली, ये है लास्ट डेट आवेदन करने की

Spread the love

अगर आप 10वीं पास हैं और बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10वीं पास के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू है और आवेदन की लास्ट डेट 23 मई 2025 है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर कर सकते हैं. 

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को वैलिड ईमेल आईडी और कॉन्टैक्ट नंबर की जरूरत होगी. इस भर्ती अभियान के तहत ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) के कुल 500 पद भरे जाएंगे.

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स
सामान्य वर्ग- 252 पद
ओबीसी (OBC)- 108 पद
ईडब्ल्यूएस (EWS)- 42 पद
एससी (SC)- 65 पद
एसटी (ST)- 33 पद

शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा (एसएससी/मैट्रिकुलेशन) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा में भी कुशल होना चाहिए यानी उम्मीदवारों को उस भाषा में पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए.

उम्र सीमा क्या है?
आवेदकों की उम्र 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएक्सएस, डीपीएसएक्सएस और महिलाओं के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के करियर पेज www.bankofbaroda.in/Careers.htm पर जाएं.
फिर ‘Current Opportunities’ पर जाएं और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करें
उसके बाद ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना आवेदन पत्र भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

परीक्षा पैटर्न क्या है?

इन पदों के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल है. परीक्षा की अवधि 80 मिनट होगी, जिसमें चार अलग-अलग सेक्शन शामिल होंगे. प्रत्येक सेक्शन से 25 सवाल पूछे जाएंगे, जो 25-25 अंकों के होंगे यानी ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके तहत गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काटे भी जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *