बसना : अवैध कब्जा हटाने गए जेसीबी ड्रायवर का फोड़ा सिर, जान से मारने की धमकी देकर फोड़े काँच

Spread the love

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सरायपाली मेदनीपुर में अवैध कब्जा हटाने गए जेसीबी ड्रायवर को गाली गलौच कर मारपीट किया गया, साथ ही जेसीबी के चारो कांच को तोड़ दिया गया. जिसकी शिकायत जेसीबी ड्रायवर ने पुलिस से की है.

विकास यादव ने पुलिस को बताया कि वह चनौरडीह के अश्वनी प्रधान का जेसीबी 16 मई 2025 को ग्राम सरायपाली मेदनीपुर में तेजराम प्रधान के जमीन में अवैध कब्जा हटाने के लिये किराये पर लेकर गया था. जहाँ कब्जा हटाते समय गांव के अमित साहू, गंगाधर साहू, बलोचन साहू, सत्यानंद यादव एवं अन्य लोग उसे हमारे मकान को क्यों तोड़ रहे हो कहकर सभी एकराय होकार मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये जान से मार देंगे कहकर धमकी देते हुये, सभी अपने हाथ में रखे डंडा और पत्थर से जेसीबी के चारो तरफ के कांच को तोड़कर हाथ में रखे पत्थर से विकास यादव को मारे, जिससे उसके सिर में चोट लगकर खुन निकला.

विकास ने बताया कि उनसे किसी तरह अपने आप को बचाया, घटना को तेजराम प्रधान, रघुवीर प्रधान, श्याम प्रधान, तपनो प्रधान देखे व बीच बचाव किये. तथा तेजराम प्रधान द्वारा बीच बचाव करते समय उसे भी मारने पीटने की धमकी दिया गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *