आवारा कुत्तों किए झुंड ने ग्रामीणों पर किया हमला, 3 घायल

Spread the love

धरसीवा अंतर्गत धरशिवा सारागांव मुख्य मार्ग पर स्थित ज्योति मसीह पोल्ट्री फॉर्म है ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में लगातार आवारा कुत्तों का दहशत देखने को मिल रहा हैं. यह कोई नई बात नहीं है इससे भी पूर्व में भी आवारा कुत्तों के नाम से ग्रामीण राहगीरों को कई बार इस घटना का सामना करना पड़ा है.

– Advertisement –

बता दें कि सवेरे ग्रामीण अपने काम के लिए निकले हुए थे तभी मेन रोड सिलयारी में ज्योति मसीह पोल्ट्री फार्म की ओनर सूबे अपने आवारा कुत्तों का झुंड लेकर रोड पर टहल रहीं थीं. तभी कुत्तों का झुंड राहगीरों पर अटैक कर दिया।

– Advertisement –

Ad image
– Advertisement –

जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया तभी पोल्ट्री फार्म के ओनर ने वीडियो बनाने वाले राहगीरों को अश्लील गाली गलौज कर अपने कुत्तों से अटेक करवा दिया। जिससे कि दो से तीन व्यक्तिः घायल हो गया. जिसका उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलयारी लाया गया।

– Advertisement –

इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी सिलयारी को दी गयी जिसकी विवेचना सिलयारी पुलिस कर रही है और ग्रामीणों को कार्यवाही के लिए अस्वस्थ किया गया. बता दें कि आप वीडियो में देख सकते हैं किस प्रकार की एक महिला द्वारा ग्रामीणों पर अभद्रता की हदे पार करती दिखाई दे रहा हैं. वही ग्रामीणों को कुत्तों द्वारा भयानक तरीके से कटवा दिया गया है जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है इस घटना का मुख्य कारण यह है कि पोल्ट्री फार्म में रोज आवारा कुत्तों को मांस व अड्डे तथा वेस्ट नॉनवेज के सेवन के कारण हमेसा आवारा कुत्तों का झुंड रोड पर रहे रहते हैं और राहगीरों को अपना शिकार बनाते रहते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *